Operation 1027 क्या है? जिससे म्यांमार में बिगड़े हालात, भारत बड़ा चिंतित

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में एक बार फिर हालात बिगड़ रहे हैं

म्यांमार में पिछले तीन हफ्ते से सेना और जुंटा-विरोधी बलों के बीच लड़ाई चल रही है

जुंटा मतलब कि सैन्य शासन, तानाशाही, निरंकुशता. म्यांमार की मौजूदा सरकार को 'जुंटा शासन' ही कहते हैं

म्यांमार में 2021 में सैन्य तख्तापलट हो गया था, वहां की नेता आंग सान सूकी को अरेस्ट कर जेल में डाल दिया गया

अब म्यांमार में फिर से लोकतंत्र समर्थक फोर्सेस और सेना के बीच जंग छिड़ गई है. 

लोकतंत्र समर्थक फोर्सेस ने अपने मिशन को 'ऑपरेशन 1027' नाम दिया है, आखिर इसका मतलब क्या है?

बता दें कि Operation 1027 में 1027 वो तारीख है जिस दिन इसे शुरू किया गया था. यानी कि 27 अक्टूबर.

बीते 27 अक्टूबर को म्यांमार के 3 विद्रोही गुट साथ आए. ये हैं- अराकन आर्मी (AA), म्यांमार नेशनल डिफेंस अलायंस आर्मी (MNDAA) और ताआंग नेशनल लिबरेशन आर्मी (TNLA). 

क्या है ऑपरेशन 1027? म्यांमार में सैन्य शासन के खिलाफ तीन गुटों ने 27 अक्टूबर को विद्रोह छेड़ा था, और उसे 'ऑपरेशन 1027' नाम दिया

ब्रदरहुड अलायंस से चल रहे संघर्ष के बीच म्यांमार सेना के सैनिक भारत में घुस रहे हैं, इससे भारत चिंतित है

भारत की चिंता की दूसरी वजह- म्यांमार से आने वाले हजारों शरणार्थी, तीसरी वजह वहां चीन का बढ़ता हुआ हस्तक्षेप है