जुंटा मतलब कि सैन्य शासन, तानाशाही, निरंकुशता. म्यांमार की मौजूदा सरकार को 'जुंटा शासन' ही कहते हैं
म्यांमार में 2021 में सैन्य तख्तापलट हो गया था, वहां की नेता आंग सान सूकी को अरेस्ट कर जेल में डाल दिया गया
बीते 27 अक्टूबर को म्यांमार के 3 विद्रोही गुट साथ आए. ये हैं- अराकन आर्मी (AA), म्यांमार नेशनल डिफेंस अलायंस आर्मी (MNDAA) और ताआंग नेशनल लिबरेशन आर्मी (TNLA).
क्या है ऑपरेशन 1027? म्यांमार में सैन्य शासन के खिलाफ तीन गुटों ने 27 अक्टूबर को विद्रोह छेड़ा था, और उसे 'ऑपरेशन 1027' नाम दिया