हाल ही में दक्षिण-पश्चिम कनाडा में रात में एक ऐसी चीज गिरते हुए दिखी गई, जिसे देखकर वहां के लोग हैरान भी होते हैं और थोड़े घबरा भी जाते हैं.

कनाडा के अल्बर्टा में आकाश से गिरते हुए 'Pillars of Light' की दुर्लभ खगोलीय घटना देखी गई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

आपको बता दें बादलों से नीचे बर्फीली जमीन तक आते रोशनी के इन खंभों को Pillars of Light कहते हैं.

ये 'लाइट पिलर्स' सेंट्रल अल्बर्टा में देखे गए हैं जहां पर इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहां रात के समय तापमान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. 

इतनी ठंड में नजर आने वाले इन 'लाइट पिलर्स' को लोग अक्सर कोई अलौकिक घटना मान लेते हैं, लेकिन यह प्रकृति का एक ऑप्टिकल इलूजन है.

'लाइट पिलर्स' तब बनते हैं जब पृथ्वी की सतह से आने वाला प्रकाश ऊपर जमे बादलों में मौजूद छह-तरफा बर्फ के क्रिस्टलों से परावर्तित होता है. 

हवा में लटके बर्फ के छोटे क्रिस्टल, प्रकाश स्रोतों को परावर्तित करने वाले लाखों छोटे दर्पणों की तरह काम करते हैं. 

ये प्लेट के आकार के बर्फ के क्रिस्टल, जो आमतौर पर लगभग 0.02 मिमी जितने होते हैं और रोशनी का एक वर्टिकल कॉलम बनाते हैं. 

लाइट पिलर्स तब दिखते हैं जब कई तरह की मौसमी स्थितियां जुगलबंदी करती हैं. इनके लिए -10 से -40 डिग्री सेल्सियस तापमान, हाई ह्यूमिडिटी चाहिए होती है.