तेलंगाना के पालमपेट में स्थित रामप्पा मंदिर लगभग 900 साल पुराना है. यह भगवान शिव का मंदिर है और उसके गर्भगृह में रूद्रावतार शिव विराजमान हैं.
इस मंदिर की मजबूती का रहस्य आजतक विशेषज्ञ भी नहीं बता पाए हैं. दरअसल मंदिर के एक टुकड़े को जब पानी में डाला गया तो वह तैरता ही रह गया.
12वीं सदी में इस भव्य मंदिर का निर्माण मशहूर रामप्पा ने किया था. मंदिर के निर्माण में 40 साल का समय लग गया था.