ऑस्कर अवार्ड में भारत का जलवा
भारतीय फिल्म RRR के नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में अवाॅर्ड मिला
इससे पहले इस गाने को गोल्डन ग्लोब्स अवाॅर्ड मिला था
RRR की टीम जूनियर NTR, राजामौली और राम चरण ने सेरेमनी में हिस्सा लिया
इनकी फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में मिला
फिल्म RRR के गाने का हुक स्टेप दुनियाभर में फेमस हुआ
जिसे अभी तक के डांस मूव्स से एकदम अलग बताया गया है
तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है
‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना
इस गाने की शूटिंग यूक्रेन की राजधानी कीव के राष्ट्रपति भवन में हुई है