भारत में ज्यादातर छोटी-बड़ी  नदियां पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा की ओर बहती हैं और उनका समापन बंगाल की खाड़ी में होता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसी नदी है जो उल्टी बहती है. चलिए जानते हैं उस नदी के बारे में.

ये नदी भारत के तीन राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में बहती है, और इसका नाम है नर्मदा नदी.

जी हां, यमुना, गंगा, ब्रह्मपुत्र, कावेरी आदि भारत में मौजूद सभी नदिया सीधी दिशा में बहती हैं. लेकिन नर्मदा उलटी दिशा में बहती है.

वहीं, नर्मदा नदी पूर्व दिशा से पश्चिम की ओर जाती है और उसका मिलन अरब सागर से होता है. नर्मदा नदी को ‘आकाश की बेटी’ और भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक माना जाता है. 

इस नदी के साथ प्रेम, विश्वासघात और अकेलेपन की कहानी जुड़ी हुई है. मां नर्मदा अविवाहित क्यों रहीं, इसके पीछे पौराणिक मान्यता है. 

नर्मदा देश की पांचवीं सबसे बड़ी नदी है. यह 1077 किलोमीटर का कुल मार्ग तय करती है. इस नदी को कुछ स्थानों पर रीवा नदी भी कहा जाता है. 

वैज्ञानिक की मानें तो नर्मदा नदी के उल्टा बहने का कारण केवल रिफ्ट वैली है. जिसका मतलब है कि नदी की ढलान विपरीत दिशा में है. 

जिस तरफ नदी की ढलान होती है, उसी दिशा में नदी का प्रवाह होता है. इसी कारण यहां नर्मदा नदी उल्टी बहती है.