Sun Hole: सूरज पर कैसे बन गया 60 पृथ्वी जितना बड़ा गड्ढा?

क्या आप जानते हैं कि सूरज पृथ्वी से कितना बड़ा है? और उसमें कितनी पृथ्वी समा सकती हैं?

सूरज हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा पिंड है. उसका व्यास लगभग 13 लाख 90 हज़ार किलोमीटर है, जो पृथ्वी से 109 गुना है

सूरज का द्रव्यमान इतना है कि एक सूर्य में लगभग 13 लाख पृथ्वी समा सकती हैं

सूरज ऊर्जा का शक्तिशाली भंडार मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम गैसों का एक विशाल गोला है

सूर्य का आकार ऐसा कि 13 लाख पृथ्‍वियां समा जाएं, तापमान इतना कि हीरा भी पिघल जाए

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने बताया है कि उन्हें सूरज की सतह पर एक बहुत बड़ा गड्ढा मिला है

नासा के वैज्ञानिकों को सूरज की सतह पर मिले गड्ढे की चौड़ाई 8 लाख किलोमीटर है

आसान भाषा में समझें तो यह इतना बड़ा है कि इसमें हमारी 60 पृथ्वी समा सकती हैं, इस गड्ढे को कोरोनल होल नाम दिया है

वैज्ञानिकों के मुताबिक, कोरोनल होल से सोलर विंड पृथ्वी की तरफ आ रही हैं, इससे रेडियो और सैटेलाइट कम्युनिकेशन टूट सकता है