सूरज हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा पिंड है. उसका व्यास लगभग 13 लाख 90 हज़ार किलोमीटर है, जो पृथ्वी से 109 गुना है
आसान भाषा में समझें तो यह इतना बड़ा है कि इसमें हमारी 60 पृथ्वी समा सकती हैं, इस गड्ढे को कोरोनल होल नाम दिया है
वैज्ञानिकों के मुताबिक, कोरोनल होल से सोलर विंड पृथ्वी की तरफ आ रही हैं, इससे रेडियो और सैटेलाइट कम्युनिकेशन टूट सकता है