क्सोप्लैनेट्स में मिला नासा को पानी, जानिए क्या होते हैं यह
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है
नासा को ऐसे 17 नए एक्सोप्लैनेट्स मिले हैं जिन पर पानी मिलने की संभावना व्यक्त की गई है
सौर मंडल के बाहर जीवन की खोज दुनिया भर की स्पेस एजेंसिया कर रही हैं
नासा नेे हाल ही में नई रिसर्च के आधार पर 17 एक्सोप्लैनेट्स की खोज की है
इनमें बर्फीले गोले के नीचे महासागर इतनी लिक्विड होने की बात कही जा रही है
ऐसे में एक्सोप्लैनेट्स को लेकर लोगों की जिज्ञासा बढ़ जाती है
दरअसल एक्सोप्लैनेट ऐसे ग्रह होते हैं जो दूसरे तारों की परिक्रमा करते हैं
ये हमारे सौरमंडल से काफी दूरी पर स्थित होते हैं
पहली बार इनके मिलने की पुष्टि साल 1992 में हुई थी
तब से लेकर आज कर 5 हजार से ज्यादा एक्सोप्लैनेट्स की खोज की जा चुकी है