NASA ने शेयर की इस आईलैंड की तस्वीर, यहां इंसानों से ज्यादा रहते हैं पक्षी!

नासा ने दुनिया के सबसे दूर-दराज स्थित एक आइलैंड का फोटो शेयर किया है. 

इस आइलैंड को ट्रिस्टन दा कुन्हा (Tristan da Cunha) के नाम से जाना जाता है.

यह आइलैंड दुनिया का सबसे दूरस्थ आबादी वाला द्वीप है, जहां पर मनुष्यों से ज्यादा समुद्री पक्षी निवास करते हैं.

यह द्वीप दक्षिण अटलांटिक महासागर में स्थित द्वीप समूह का हिस्सा है जो दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के दक्षिणी सिरे के बीच लगभग आधे रास्ते पर मौजूद है.

नासा ने इस द्वीप का इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लंबा लेख लिखा है, जिसमें द्वीप के बारे में जानकारी दी गई है.

फोटो में इस आइलैंड का हवाई नजारा देखा जा सकता है. इस द्वीप समूह की फोटो लैंडसैट-9  द्वारा 24 मई 2023 को क्लिक की गई थी. 

Tristan da Cunha रिमोट आइलैंड है, इसमें तीन द्वीपों का समूह है. फोटो में तीनों आईलैंड गहरे रंग के नजर आ रहे हैं. 

ट्रिस्टन दा कुन्हा आइलैंड का आकार गोलाकार नजर आ रहा है. 

इसकी चोटी काफी सफेद नजर आ रही है, उसके नीचे का क्षेत्र हल्का हरे रंग का है.

नीचे का रंग गहरा नीला है, जो समुद्र का पानी है. समुद्र के ठीक ऊपर गहरा हरा रंग है, जिसे नासा ने घास और जंगल बताया है.