NASA शुरु करेगा ये खास प्रोजेक्ट, खर्च करेगा 39 अरब रुपये, इन 12 कंपनियों को किया सेलेक्ट

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन प्रोग्राम के लिए 12 कंपनियों का चयन किया है.

इस कार्यक्रम के जरिए कंपनियों को रिसर्च, इंजीनियरिंग जैसे कार्य करने होंगे.

नासा अपने इस प्रोग्राम के लिए 478 मिलियन डॉलर (39 अरब रुपये) खर्च करेगा.

कंपनियां अंतरिक्ष उड़ान, ग्राउंड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, इंजीनियरिंग सर्विसेस को बनाए रखने, पेलोड सुविधा एकीकरण और अनुसंधान मिशन एकीकरण संचालन सेवाएं देंगी.

NASA हर कंपनी को अवॉर्ड भी देगा. सात साल का करार शुक्रवार से शुरू होता है और 30 सितंबर, 2030 तक बढ़ाया जाता है.

जिन कंपनियों का चयन किया गया है उनमें एजिस एयरोस्पेस, जेईएस टेक, टेक मास्टर्स, टेक्सास की लिडोस शामिल हैं.

प्रोजेक्ट के ज्यादातर काम देशभर में कॉन्ट्रेक्टर की सुविधाओं पर होगा.