Doctor's Day 2024: ये हैं दुनिया के सबसे अमीर डॉक्टर, जानिए गरीबी से जूझकर कैसे 483 अरब रुपये की संपत्ति के मालिक बने

1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है, क्या आप जानते हैं कि दुनिया में फिलहाल सबसे अमीर डॉक्टर कौन हैं?

इस वेबस्टोरी में हम आपको ऐसे डॉक्टर की कहानी बताएंगे जो पहले बहुत गरीब थे, ​लेकिन अब वो अरबों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं

पेट्रिक सून जिऑन्ग दक्षिण अफ्रीका में जन्मे चाइनीज-अमेरिकन सर्जन हैं

पेट्रिक सून जिऑन्ग का नाम दुनिया में सबसे अमीर डॉक्टर (सर्जन) के तौर पर लिया जाता है

पेट्रिक सून जिऑन्ग के पास पौने 500 अरब रुपये से ज्यादा की संपत्ति है

वह 1381 करोड़ रुपए के वार्षिक रेवेन्यु वाली स्वास्थ्य कंपनी नेंटवर्क्स एलएलसी के चेयरपर्सन भी हैं

अमेरिकन संस्था फोर्ब्स ने हाल में ही उनको स्वास्थ्य जगत के सबसे अमीर डॉक्टर के तौर पर अपनी सूची में जगह दी है

कहा जाता है कि उनके माता-पिता वर्ल्ड वॉर के दौरान शरणार्थी के तौर पर चीन से दक्षिण अफ्रीका जाकर बस गए थे

हालांकि, तमाम दिक्कतों के बावजूद जिऑन्ग ने खुद को न केवल कुशल डॉक्टर बनाया, बल्कि अमीरी का भी रिकॉर्ड बना डाला