मां को सौंपा गया नेवलनी का शव, अंतिम संस्कार के लिए रखी गई ये शर्त
मौत के करीब एक हफ्ते के बाद रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी का शव उनकी मां को सौंप दिया गया है.
नवलनी के एंटी करप्शन फाउंडेशन के डायरेक्टर इवान जदानोव ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर इसकी घोषणा की.
इसके साथ ही इवान ने उन सभी लोगों का आभार जताया, जिन्होंने नवेलनी के शव को उनकी मां को सौंपे जाने की मांग की थी.
रूस की जेल में बंद नवेलनी की 16 फरवरी को मौत हो गई थी. मौत क्यों और कैसे हुई इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
नवेलनी के अंतिम संस्कार को सीक्रेट रखा गया है. नवेलनी का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा, इसके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है.
नवेलनी की मां को अपने बेटे का अंतिम संस्कार गुप्त तरीके से करने के लिए कहा गया है.
नवेलनी की पत्नी ने यूलिया ने पुतिन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके धर्म का मजाक उड़ाया गया है.
इससे पहले यूलिया ने अपने पति की मौत का जिम्मेदार रूसी राष्ट्रपति पुतिन को ठहराया था. यूलिया ने कहा कि पुतिन ने हमसे हमारी सबसे प्यारी चीज छीन ली.
अपने बेटे का शव नहीं मिलने को लेकर नवेलनी की मां काफी व्याकुल थीं. वह लगातार जेल के आसपास भटक रही थीं और अपने बेटे के शव को रिलीज करने की मांग कर रही थी.