नवाज बन पाएंगे पाकिस्तान के पीएम! सेना साथ लेकिन वोटर्स को लेकर सस्पेंस
इस समय पाकिस्तान में चुनाव का माहौल है, वहीं चौथी बार PM बनने की रेस में नवाज शरीफ भी हैं
2013 में जब नवाज प्रधानमंत्री बने थे तब पाकिस्तान में इस बात की चर्चा तेज थी कि वे भारत से रिश्ते सुधारने की कोशिश करेंगे
बता दें नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए थे और फिर उन्होंने देश भी छोड़ा था
वहीं जब नवाज शरीफ ने कारगिल जंग का विरोध किया तो सेना उनकी दुश्मन बन गई थी
साल 2000 में नवाज शरीफ और उनके परिवार को देश से निर्वासित कर सऊदी अरब भेज दिया गया था
उनकी पत्नी की मौत भी तब हुई थी जब वो जेल में थे
पाकिस्तान आने के बाद नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को गिरफ्तार कर लिया गया था
नवाज को जेल में अंतिम समय में उनकी बीमार पत्नी कुलसूम से फोन पर बात करने तक का मौका नहीं दिया गया था
इन सबके बीच अब सवाल ये उठता है कि क्या पाकिस्तान में फिर नवाज शरीफ की सरकार बनेगी?