Nepal Earthquake: भूकंप से नेपाल में हाहाकार, 129 लोगों की हो गई मौत

बीती रात नेपाल में 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके भारत की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. 

उत्तर-पश्चिमी नेपाल के जिलों में जोरदार भूकंप आने से कम से कम 129 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए.

इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि कई इमारतें भी ढह गई हैं और मलबे में सैकड़ों लोग दबे हो सकते हैं.

जाजरकोट में भूकंप की वजह से 92 लोगों की मौत हुई है जबकि रूकुम में 37 लोगों की जान चली गई. 

वहीं  आथबिस्कोट नगर पालिका में 36 लोगों के मरने की सूचना है. सानीभेरी ग्रामीण नगर पालिका में 5 और लोगों की मौत हुई.

आपको बता दें कि रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा. 

भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था. 

बता दें कि नेपाल में इसस पहले साल 2015 में भीषण जलजला आया था और 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. 

उस वक्त नेपाल में 7.8 और 8.1 तीव्रता का भूकंप आया था.