Nepal Earthquake: आधी रात तेज झटकों से थर्राया नेपाल, भूकंप ने कितनों को मौत की नींद सुला दिया

हिमालय के आंचल में बसे देश नेपाल में एक बार फिर भूकंप आ गया

नेपाल में 3 नवंबर की रात 11:47 बजे भूकंप का पहला झटका, फिर 12:08, 12:29 और 12:35 बजे चौथा झटका लगा

भूकंप के चार तेज झटकों ने नेपाल में सैकड़ों घर-मकानों को नुकसान पहुंचाया, जिनमें 100 से ज्‍यादा लोग मारे गए

नेपाली सरकार ने बताया- भूकंप से 129 लोगों की जानें जा चुकी हैं और घायलों का आंकड़ा भी काफी ज्‍यादा है

Earthquake से सड़कों में दरारें आ गईं और दर्जनों मकान जमींदोज हो गए. 

रात को भूकंप उस वक्त आया था जब ज्यादातर लोग सोए हुए थे, इसलिए जान-माल की बड़ी क्षति हुई.

नेपालियन मीडिया ने बताया कि Earthquake के चार झटकों से जाजरकोट और पश्चिमी रुकुम में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ

India के PM मोदी ने Nepal में आए भूकंप के बाद दुख जताया. उन्‍होंने कहा- हम नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं, हर संभव सहायता देंगे

Earthquake के लिहाज से नेपाल दुनिया का 11वां संवेदनशील देश है, यहां हर साल कई दफा भूकंप आते हैं

नेपाल में 2015 में 7.8 तीव्रता के भूकंप से 9,000 लोगों की मौत हुई थी, 22 हजार से ज्‍यादा घायल हुए थे