हिंदू धर्म में दिवाली एक बड़ा त्योहार है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है. 

वैसे तो दिवाली भारत समेत दुनिया के कई देशों में मनाई जाती है, लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां दिवाली कुछ अलग ढंग से मनाई जाती है. 

दरअसल, भारत के पड़ोसी देश नेपाल में दिवाली मनाई तो जाती है, लेकिन यहां लक्ष्मी-गणेश की नहीं बल्कि कुत्तों की पूजा की जाती है. 

नेपाल में फेस्टिव सीजन के दौरान ही एक दिन 'कुकुर तिहार' नाम का पर्व आता है. यह बिल्कुल वैसे ही मनाई जाती है जैसे भारत में दिवाली मनाई जाती है. 

खास बात यह है कि कुकुर तिहार पांच दिन के फेस्टिवल का हिस्सा है, जो हर साल दीवाली के आसपास मनाया जाता है. 

कुकुर तिहार पर कुत्तों को सम्मानित किया जाता है. उनकी पूजा की जाती है, फूलों की माला पहनाई जाती है और तिलक भी लगाया जाता है और उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया जाता है. 

इसके अलावा कुत्तों के लिए खास व्यंजन भी तैयार किए जाते हैं. कुत्तों को दही का सेवन कराया जाता है. साथ ही अंडा और दूध खाने के लिए दिए जाते हैं.

असल में यहां कुकुर तिहार का उत्सव इस विश्वास से जुड़ा है कि कुत्ते मृत्यु के देवता यमराज के दूत हैं और इन दिनों के दौरान लोग यमराज को खुश करने के लिए मनुष्य के सबसे वफादार दोस्त की पूजा करते हैं. 

वहीं दूसरी तरफ विशेषज्ञों का कहना है कि इस पर्व के माध्यम से यह संदेश भी दिया जाता है कि हमें हर जानवर का सम्मान करना चाहिए चाहे वह कुत्ता ही क्यों ना हो.