नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान, बताया- हमास के बाद अब किसका नंबर

इजरायल और हमास के बीच भीषण युद्ध चल रहा है.

इस युद्ध में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इसके अलावा लाखों लोग बेघर हो गए हैं. 

इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी और रफाह शहर में हमले कर हमास के आतंकियों को ढेर कर रही है.

इजरायली पीएम ने युद्ध शुरू होने के समय चेतावनी दी थी कि हमास के खात्मे तक ये जंग जारी रहेगी. 

उन्होंने ये भी कहा था कि इजरायल पर किए गए हमले की बहुत बड़ी कीमत हमास को चुकानी पड़ेगी. जिसे सदियों तक याद किया जाएगा.

अब इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर पीएम नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है. 

उन्होंने कहा कि हमास के साथ चल रहा युद्ध जल्द ही खत्म होने वाला है.

नेतन्याहू ने ये भी कहा कि इसका मतलब ये नहीं है कि गाजा पट्टी में चल रहे हमास के साथ संघर्ष का अंत हो जाएगा. हमास के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

उन्होंने कहा कि इजरायल-लेबनान सीमा पर युद्ध विराम सुनिश्चित करने के लिए कोई भी समझौता "हमारी शर्तों पर होगा." इजरायल के उत्तर में हिजबुल्लाह-इजरायल के बीच 7 अक्टूबर, 2023 से गोलीबारी चल रही है.

नेतन्याहू ने कहा कि वह केवल इस समझौते पर सहमत होंगे कि गाजा पट्टी में हमास को पूरी तरह से सत्ता से हटा दिया जाएगा और लगभग 100 बंधकों को रिहा किया जाएगा, जो अभी भी गाजा में कैद में हैं.