बेंजामिन नेतन्याहू के सामने नया संकट, हमास कर सकता है बंधकों की हत्या
इजराइल ने हानिया के परिवार के सात लोगों का खात्मा कर दिया है.
इजराइल के लिए ये बड़ी सफलता मानी जा रही है, लेकिन इसी के साथ इजराइल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू के सामने नया संकट आकर खड़ा हो गया है
ये बंधक संकट है. हानिया के बेटों की मौत के बाद हमास अब बंधकों की हत्या कर सकता है.
गाजा युद्ध का उस वक्त विस्तार हो गया, जब हमास चीफ इस्माइल हानिया के परिवार पर प्रहार हुआ.
इजराइली सेना ने इस बार हानिया और उसके परिवार को जख्म दिया है.
हमले में हानिया के तीन बेटे, तीन पोती, एक पोता खत्म हो गए.
इसी के साथ ईद के मौके पर हमास और उसके लड़ाके मातम में डूब गए.
इसी दिन मोसाद को गुप्त जानकारी मिली कि हानिया अपने तीन बेटों के साथ कार से जाने वाले हैं.
मोसाद ने ये सूचना इजराइल की सेना IDF और गाजा में युद्ध लड़ रही सिन बेत बटालियन को दी. IDF का टारगेट सेट हो गया.
कार की लोकेशन ट्रैक होने लगी. हानिया के बेटों की कार शती रिफ्यूजी कैंप पर पहुंची, तभी कार पर हवाई हमला हुआ.