1200 करोड़ में बनी नई संसद, ये 5 खास बातें बनाती है इसे भव्य और हाईटेक
आज से संसद के नए भवन में काम-काज शुरू हो चुका है. नया संसद भवन जितना भव्य है उतना ही हाइटेक भी है.
नए संसद भवन की शुरूआत की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसमें कुल 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
क्या आप जानते हैं कि इस अत्याधुनिक और पहले से विशाल एरिया में फैले नए संसद भवन की इमारत को तैयार करने में कितना खर्चा आया है? आइए जानते है इससे जुड़ी पांच खास बातें.
सबसे पहले बात कर लेते हैं नए संसद भवन की इमारत के बारे में, तो बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल मई महीने में इस नए संसद भवन का उद्घाटन किया था.
PM Modi ने बीते 10 दिसंबर, 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी और तीन साल से कम समय में यह बनकर तैयार खड़ा है. नए संसद में 1280 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है.
इस नए संसद भवन में 6 एंट्री गेट हैं. इनमें से तीन जिनके नाम अश्व, गज और गरुड़ गेट हैं, का इसेतमाल उपराष्ट्रपति, स्पीकर और प्रधानमंत्री करेंगे.
यह नई इमारत भूकंप रोधी है. मतलब कि अगर भूकंप भी आ जाए तो इस इमारत को कोई नुकसान नहीं होगा.
नए संसद में अधिकारियों और कर्मचारियों के ऑफिस भी हाइटेक सुविधाओं से लैस हैं. इनके दफ्तरों में कैफे, डाइनिंग एरिया की सुविधा के साथ ही हाईटेक उपकरण लगाए गए हैं.
इतना ही नहीं नए संसद में कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था की गई है.