शाहबाज के सामने नई मुश्किल, पाकिस्तान में चीन तैनात करेगा अपने सैनिक

पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर लगातार हो रहे हमलों से चीन भड़का हुआ है

चीन ने पाकिस्तान से दो टूक कहा है कि अगर तुमसे चीनी नागरिकों और चीनी इन्वेस्टमेंट की सुरक्षा नहीं हो पा रही है तो इसे हमें करने दो

चीन के इस बयान का मकसद पाकिस्तान में अपनी सेना तैनात करना है. इसे पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी शर्मिंदगी की बात मानी जा रही है

पाकिस्तान ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) की सुरक्षा के लिए आज से लगभग 10 साल पहले

एक स्पेशल फोर्स सिक्योरिटी सर्विस डिवीजन (SSD) बनाई थी, लेकिन इससे भी हमले नहीं रुक सके

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ दिनों पहले इस्लामाबाद से लगभग 270 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में बेशम में

एक आत्मघाती हमले में पांच चीनी इंजीनियर और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत से चीन का पारा सातवें आसमान पर है

चीन ने अपने नागरिकों की हत्या की जांच के लिए एक स्पेशल टीम को भी पाकिस्तान भेजा है

इस टीम ने जांच के दौरान पाकिस्तान को जमकर जलील किया है

चीनी जांच दल का दावा है कि उसके नागरिकों की सुरक्षा में पाकिस्तान की तरफ से कोताही बरती गई

इसी कारण आतंकवादियों को चीनी नागरिकों पर हमले का मौका मिल गया