शेयर बाजार में बन रहे नए रिकॉर्ड, इन कंपनी के शेयरों ने की निवेशकों की चांदी
शेयर बाजार में जारी तेजी से रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं
शुक्रवार के दिन पहली बार सेंसेक्स 71000 के पार जाकर बंद हुआ है
वहीं एनएसई निफ्टी भी 273.95 अंकों का उछाल भरते हुए 21,456.65 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंची
वहीं बाजार में तेजी का आलम यह था कि पहली बार सेंसेक्स 70800 के पार खुला
बात करें निफ्टी टॉप गेनर की तो इनमें हिंडाल्को 2.65 फीसद की तेजी के साथ 557.5 पर था
वहीं JSW STEEL भी 2.07 फीसदी की छलांग मारते हुए 864.9रुपये पर जा पहुंचा
TATA STEEL, इन्फोसिस और ONGC के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला
शुक्रवार के दिन बाजार में निफ्टी मेटल इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली
वहीं उम्मीद है कि शेयर बाजार में जारी तेजी सोमवार को भी बनी रहेगी