2024 से सऊदी अरब के वर्किंग वीजा का नया नियम, भारतीयों को होगा ये नुकसान
भारत से काम के सिलसिले में सऊदी अरब काफी संख्या में लोग जाते रहते हैं
वहीं अब सऊदी अरब द्वारा किए गए वर्किंग वीजा में बदलाव का असर इन पर भी पडे़गा
2024 से 24 साल से कम उम्र का नागरिक अब घरेलू कार्य के लिए विदेशी कामगारों को काम पर नहीं रख सकता
नए नियमों के अनुसार सऊदी अरब का कोई भी नागरिक, उसकी विदेशी पत्नियां, उनकी मां घरेलू कामकाज के लिए सऊदी प्रीमियम परमिट धारक विदेशी श्रमिकों की भर्ती के लिए सरकार को आवेदन दे सकेंगे
घरेलू श्रम बाजार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए इन नियमों को लागू किया गया है
वहीं विदेशी नागरिकों को वेतन देने के लिए एसटीसी पे और उरपे ऐप जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा
सऊदी में बड़ी संख्या में युवा आबादी अकेले रहती है, ऐसे में रोजगार में कमी आएगी
घरेलू रोजगार की कैटेगरी में सऊदी में माली, नर्स, ड्राइवर, कुक, गार्ड, दर्जी, नौकर को रखा गया है.
सऊदी में करीब 26 लाख भारतीय काम करते हैं, जिनपर इसका असर पड़ सकता है