New Year 2024: जनवरी इसलिए बना नए साल का पहला महीना

New Year 2024: हर साल 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है

इसकी शुरुआत 31 दिसंबर की रात में 12 बजे ही हो जाती है

लेकिन 1 जनवरी को क्यों मनाते हैं नया साल यह जानना काफी रोचक है

 1 जनवरी को नया साल मनाने की शुरुआत 1582 ई. के ग्रेगेरियन कैलेंडर के बाद हुआ

इससे पहले 45 ईसा पूर्व रोमन साम्राज्य में कैलेंडर का उपयोग होता था

और नया साल मार्च से वसंत ऋतु पर शुरू होता था

जनवरी का महीना रोमन देवता जेनस के नाम से लिया गया है

साल के आरंभ के लिए इसी कारण जनवरी महीने को चुना गया

जो कि ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित है