पति ने 2 साल तक नहीं मनाई सुहागरात, पत्नी ने उठा लिया बड़ा कदम, अब...

मुजफ्फरपुर में एक महिला ने शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 

महिला थाना पुलिस ने पति सहित छह को नामजद किया है.

पीड़िता वैशाली जिले के लालगंज थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है. जबकि आरोपी पति अहियापुर थाना इलाके का रहने वाला है.

थाने में दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने बताया, ''मेरी शादी 31 मई 2021 को हुई थी. शादी के बाद मैं अपने ससुराल चली गई.

मेरे पति शादी के दो साल बाद तक मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए. तब मैंने अपने ससुरालवालों को बताया. लेकिन उन्होंने भी पति को नहीं समझाया.  

फिर पीड़िता ने अपने पति से कहा, आप संबंध क्यों नहीं बनाते? लेकिन वह अक्सर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करता था.

यही नहीं, मायके जाने की बात सुनकर कहता था- ''घर से पैर आगे निकालोगी तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे.'' 

किसी तरह दादा जी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर ससुराल से जान बचाकर मायके चली आई.

अब भी पति समेत ससुरालवाले लगातार धमकी दे रहे हैं.