क्या है नितिन देसाई की मौत की वजह? 250 करोड़ का कर्ज...अकेलापन या कुछ और?
बॉलीवुड के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई मुंबई के पास अपने स्टूडियो में मृत पाए गए. वे फांसी के फंदे पर लटके मिले.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन पर करीब 250 करोड़ रुपए का कर्ज था. उनकी कंपनी ND Studio काफी कर्जे में थी.
देवदास और जोधा-अकबर जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन करने वाले नितिन अब तक 198 फिल्मों में काम कर चुके थे.
उन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में भी काम किया था.
कौन बनेगा करोड़पति का सेट भी नितिन देसाई ने ही डिजाइन किया था.
नितिन देसाई के निधन की खबर मिलने पर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म OMG-2 का ट्रेलर लॉन्च रोक दिया है.
हेमा मालिनी की मूवी में नितिन देसाई की कंपनी ने प्रोडक्शन डिजाइन का काम संभाला था.
नितिन देसाई के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
उनकी मौत की क्या वजह होगी? लोग इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश कर रहे हैं.
नितिन जिस ND Studio में ज्यादा वक्त बिताते थे, उसके सील होने की भी आशंका बनी हुई थी.
दूसरी तरफ नितिन के फोन से पुलिस को एक ऑडियो क्लिप मिली है, जिसमें चार लोगों का जिक्र है.