बिहार में नीतीश कुमार नौवीं बार मुख्यमंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापसी हो गई है.
मुख्यमंत्री नीतीश को अगर कृष्ण की संज्ञा दी जाए, तो उनके भी एक मित्र सुदामा हैं, जो आज भी मुजफ्फरपुर में चाय की दुकान चला रहे हैं.
सुदामा की ही तरह भोला चौधरी भी नीतीश के मुख्यमंत्री बने रहने से खुश काफी हैं, लेकिन नीतीश से कभी कोई निजी लाभ लेने की उनकी चाहत नहीं रही.
बल्कि आज भी खुद नीतीश ही उनके पास आते हैं और उनके हाथ की बनी चाय पीते हैं.
पिछले 40 वर्षों से चाय की दुकान चला रहे भोला चौधरी नीतीश के साथ लंबे समय तक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर चुके हैं.
हालांकि, नीतीश के प्रति उनके मन में प्रेम आज भी उतनी ही है, जितना जवानी के दिनों में हुआ करती था.
भोला चौधरी बताते हैं कि 70 के दशक में वे नीतीश कुमार के साथ समाजवादी युवजन सभा में काम कर चुके हैं.
तब नीतीश कुमार इस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे और भोला चौधरी जिलाध्यक्ष.
इसके अलावा भोला चौधरी 1974 के आंदोलन में भी नीतीश कुमार के साथ रह चुके हैं.
एक बार फिर जब कल नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री बने हैं, तो भोला चौधरी ने अपनी खुशी बयां की.