चाहे जेब में हो कितना भी पैसा, लेकिन भारत की इन जगहों पर नहीं जा सकते आप

आप अंडमान-न‍िकोबार आइलैंड के नॉर्थ सेंट‍िनल आइलैंड पर नहीं जा सकते हैं.

दरअसल, यहां पर आदिवाली जनजाति संरक्षण अध‍िन‍ियम 1956 के अनुसार इस आइलैंड को टूर‍िस्‍ट के ल‍िए बंद क‍िया है.

इसके बाद आता है अक्‍साई चीन, बता दें ये जम्‍मू-कश्‍मीर में लद्दाख का वो ह‍िस्‍सा है, ज‍िस पर चीन ने अपना कब्‍जा कर ल‍िया है.

इस इलाके में प्राचीन नमक झीलों, घाट‍ियों, नमक के मैदानों और काराकश नदी के बेहद सुनदर दृश्‍य हैं, लेकिन यहां भारतीय जा नहीं सकते.

पैंगोंग त्‍सो भारत का एक प्रस‍िद्ध पर्यटन स्‍थल है, लेकिन इसके ऊपर ह‍िस्‍से में अब भारतीय नहीं जा सकते.

इसकी वजह ये है कि, इस झील का 50 प्रतिश‍त ह‍िस्‍सा चीन के कब्‍जे में आता है.

बैरन आइलैंड, अंडमान – भारत में एक ही ज्‍वालामुखी द्वीप भी है.  

इसे आप जहाज से दूर से तो देख सकते हैं, लेकिन आप इस आइलैंड पर जा नहीं सकते.

वहीं भारत के पूर्व में बसा स‍िक्‍क‍िम एक खूबसूरत राज्‍य है. यहां पर चोलामू लेक झील के नाम से प्रस‍िद्ध ये झील दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक है, लेकिन यहां भी जाने की मनाही है.