इस समंदर में कोई भी नहीं डूबता, फिर भी जिंदा नहीं रहते जीव या पौधे 

पृथ्वी पर कई ऐसी जगहें हैं जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है

ऐसी ही जगहों में एक समंदर भी है, जिसकी खासियत यह है कि इसमें कोई डूबता ही नहीं है

यह समंदर इजरायल और जॉर्डन के बीच स्थित है

इसे मृत सागर यानी डेड सी के नाम से जाना जाता है

मृत सागर अपने में कई रहस्यों को समेटे हुए है

इस समंदर की कई विशेषताएं भी हैं

इन्हीं विशेषताओं में से एक यह है कि इसमें कोई भी डूब नहीं सकता

इसका कारण इस समंदर के जल में नमक की मात्रा का ज्यादा होना है

डेड सी में नमक का प्रतिशत करीब 35 है