ज्यादातर लोगों की पहली पसंद इंस्टेंट नूडल्स ही होती है लेकिन हाल ही में डेनमार्क के फूड अथॉरिटी ने साउथ कोरिया में बनने वाले नूडल्स पर बैन लगा दिया गया है. 

डेनिश फूड एडमिनिट्रेशन ने निर्देश दिया गया है कि Samyang instant ramen के तीन प्रोडक्ट Buldak 3x Spicy & Hot Chicken, 2x Spicy & Hot Chicken और Hot Chicken Stew की बिक्री पर तुरंत रोक लगा दी जाए, 

बैन लगाने के साथ ही साथ उस नूडल्स को पसंद करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी गई है. 

फूड अथॉरिटी के मुताबिक, ये नूडल्स इतने तीखे होते हैं कि वे शरीर में जाते ही जहर के रूप में काम करने लगते हैं.

ये तीनों नूडल्स साउथ कोरिया की सबसे बड़ी नूडल्स बनाने वाली कंपनी सैमयांग फूड्स (Samyang Foods) ने बनाया है. इस कंपनी के नूडल्स दुनिया के हर कोने में भेजे जाते हैं.

वहीं इसी बीच दक्षिण कोरिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट हल्ला इंस्टेंट नूडल्स (Instant Noodles) के कारण पर्यावरणीय नुकसान का सामना कर रहा है. 

नेशनल पार्क ऑफिस ऑफ़ माउंट ने पर्वतारोहियों को पहाड़ और वहां बह रही नदी में नूडल्स का सूप फेंकने से रोकने के लिए खास अभियान चलाया है. 

सूप में मौजूद अत्यधिक नमक पहाड़ से बहने वाले पानी को दूषित कर देता है, जिससे जलीय कीड़ों का पानी में रहना असंभव हो जाता है. 

दक्षिण कोरिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट हल्ला पर धूम्रपान, भोजन व कचरा फेकना, अनधिकृत प्रवेश और शराब पीना पहले से प्रतिबंधित है.