आखिर क्या है Kim Jong की Secret Train की कहानी? जानें इसकी खासियत

उत्तर कोरिया के  तानाशाह किम जोंग उन दुनियाभर में अपने दहशत पैदा करने वाले कारनामों के कारण जाने जाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग आखिर प्लेन को छोड़कर ट्रेन में ही दूसरे देश क्यों जाते हैं?

यह ट्रेन इतनी हाईटेक है की इसकी अपनी अलग ही दुनिया है. कहते हैं इस ट्रेन में किसी दूसरे देश का कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. आइए अब आपको इस ट्रेन की पूरी खासियत बताते हैं. 

वैसे किम जोंग को अपने देश से बाहर जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. एक रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने 13 सालों में सिर्फ 10 विदेशी यात्राएं ही की हैं.

किम जोंग किसी भी देश में ताईयांघो नाम की ट्रेन से जाते हैं. जब यह ट्रेन चलती है तो इसके आगे भी एक ट्रेन होती है जो यह देखती है कि कहीं आगे कोई खतरा तो नहीं. 

किम जोंग की ट्रेन में कमांडोज भी होते हैं जो हर छोटी-छोटी गतिविधियों पर नजर रखते हैं. 

किम जोंग की ट्रेन के पीछे भी एक ट्रेन होती है जिसमें आर्मी के जवान हथियारों से लैस होते हैं. इस ट्रेन में किम जोंग के सबसे भरोसेमंद सैनिक होते हैं. 

यात्रा के दौरान दो हेलिकॉप्टर दोनों साइड से ट्रेन को हवाई सुरक्षा देते हुए फॉलो करते हैं. इन हेलीकॉप्टर में मशीन गन से लेकर रॉकेट लॉन्चर तक हर हथियार की सुविधा होती है, जो दुश्मनों को एक बार में खत्म कर सकते हैं. 

इस ट्रेन की छत पर एंटीक्राफ्ट मिसाइल भी इंस्टॉल्ड है. इस ट्रेन में एंटी टैंक वेपन और स्नाइपर की भरमार है. यानी की मौका मिलने पर यह ट्रेन पूरी आर्मी से भिड़ने के लिए सक्षम है. 

किम जोंग की इस सीक्रेट ट्रेन का ये राज जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. इस ट्रेन की खिड़कियां बुलेट प्रूफ हैं. ट्रेन की छत और दीवारें रेनफोर्स स्टील से बनी हैं. 

इस ट्रेन के हर डब्बे में एंटी मिसाइल सिस्टम लगा है. आसमान से कोई मिसाइल आई तो ये एडवांस सिस्टम उसे रोक लेता है. इस सीक्रेट ट्रैन के ऊपर हेलीकॉप्टर भी होता है. 

अगर कोई इमरजेंसी आ जाए तो किम जोंग अपने हेलीकॉप्टर में बैठकर सुरक्षित जगह पर जा सकते हैं. इसके अलावा इस ट्रेन का खर्चा एक प्राइवेट जेट से कहीं गुना ज्यादा होता है.