नॉर्थ कोरिया ने रूस को नहीं भेजे हथियार, किम जोंग की बहन ने किया ये बड़ा दावा 

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने रूस को हथियार देने के अमेरिका और साउथ कोरिया के दावों को गलत बताया है.

किम यो जोंग ने कहा है कि रूस को हथियार देने की बातें मनगढ़ंत और बेतुकी हैं.

किम यो जोंग ने कहा, 'नॉर्थ कोरिया ने देश की सुरक्षा के लिए हथियार बनाएं हैं, किसी दूसरे देश को बेचने के लिए नहीं.'

किम की बहन का ये बयान उस वक्त आया है जब अमेरिका ने रूस की 3 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाएं है. इन पर नॉर्थ कोरिया और रूस के बीच हथियारों की डील कराने के आरोप थे.

दरअसल, नॉर्थ कोरिया के हथियार खरीदने और बेचने पर UN ने पाबंदियां लगा रखी हैं.

अमेरिका और पश्चिमी देश लगातार रूस पर नॉर्थ कोरिया से मिलिट्री टेक्नोलॉजी और आर्थिक सहायता के बदले में यूक्रेन युद्ध के लिए मिसाइल और दूसरे हथियार खरीदने के आरोप लगाते रहे हैं.

साउथ कोरिया ने मार्च में दावा किया था कि नॉर्थ कोरिया ने जुलाई 2023 से मार्च 2024 तक रूस को हथियारों से भरे 7 हजार कंटेनर भेजे.

वहीं, वॉशिंगटन में बैठे एक्सपर्ट्स का दावा है कि नॉर्थ कोरिया को हथियार भेजने के बदले सैटेलाइट टेक्नोलॉजी मिली है.

नॉर्थ कोरिया ने हाल ही में कहा था कि वे अपनी सेना के लिए 240 मिलीमीटर के रॉकेट लॉन्चर बनाएगा, जो सेना की जंग लड़ने की क्षमता को बढ़ाएंगे.