उत्तर कोरिया ने उड़ाया कचरे से भरा गुब्बारा तो दक्षिण कोरिया ने कर डाला ये काम
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ता दिख रहा है
हाल ही में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की तरफ कचरे से भरा गुब्बारा उड़ाया था
उत्तर कोरिया ने पिछले मंगलवार से अब तक दक्षिण कोरिया के विभिन्न हिस्सों में करीब एक हजार से ज्यादा गुब्बारे उड़ाए हैं
इन गुब्बारों में खाद से लेकर सिगरेट के टुकड़े, कपड़े के टुकड़े और बेकार कागज भरे हुए थे
इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव बढ़ने लगा
हालांकि दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार, इन गुब्बारों में कोई भी खतरनाक पदार्थ नहीं मिला
वहीं दक्षिण कोरिया ने इस काम के लिए उत्तर कोरिया के साथ हुए शांति समझौते को निलंबित करने की घोषणा कर डाली
वहीं उत्तर कोरिया गुब्बारे उड़ाने की अपनी हरकत पर लगाम लगाने को कह चुका है
दक्षिण कोरिया में हाल ही में पर्चे बांटे जाने के अभियान से नाराज उत्तर कोरिया ने यह काम किया था