अमेरिका के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच किम जोंग उन ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. 

नॉर्थ कोरिया ने वो खतरनाक हथियार बनाने में सफलता हासिल की है जो अब तक दुनिया के तीन ही देशों के पास है. 

यह हथियार है हाइरपरसोनिक मिसाइल. किम जोंग उन की यह उपलब्धि उन देशों के लिए चुनौती मानी जा रही है, जिनसे नॉर्थ कोरिया के संबंध ठीक नहीं है.

उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक मध्यम दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल ह्वासोंग-16बी मिसाइल का परीक्षण किया है. 

इस परीक्षण की सफलता के बाद किम जोंग उन ने यह ऐलान किया कि उनके देश ने सभी रेंज की मिसाइल के लिए ठोस ईंधन चालित परमाणु सक्षम प्रणाली बनाने की क्षमता हासिल कर ली है.

उत्तर कोरिश की इस हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया ऐसे हथियार बनाने की कोशिश में जुटा है जो अमेरिका और एशिया में उसके दुश्मनों को डरा सके. 

उत्तर कोरिया ने अपने दुश्मन अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे मुकाबले के लिए नॉर्थ कोरिया को अभी और हथियार चाहिए. 

उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि परीक्षण में हाइपरसोनिक ग्लाइड वारहेड 101 किमी ऊंचाई तक पहुंचा और तकरीबन एक हजार किमी से ज्यादा की उड़ान भरी. .

उत्तर कोरिया के चीफ ऑफ स्टाफ ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने जो हाइपरसोनिक मिसाइल बनाई है, वह भी तक सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास हैं. 

उत्तर कोरिया के दावे पर दक्षिण कोरिया का कहना है कि मिसाइल परीक्षण पर नॉर्थ कोरिया बढ़ा चढ़ाकर दावा पेश कर रहा है.