धरती पर महिलाओं को छोड़ नहीं बचेगा एक भी आदमी! रिपोर्ट से मचा तहलका
एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि भविष्य में धरती पर से पुरुष खत्म हो जाएंगे.
बच्चे का सेक्स निर्धारण करने के लिए पुरुष के क्रोमोसोम जिम्मेदार होते है,
जब पुरुष एक्स क्रोमोसोम रिलीज करता है तो लड़की पैदा होती है और वाई क्रोमोसोम रिलीज होने पर लड़का पैदा होता है.
ये दो ही क्रोमोसोम हैं जो बच्चे का सेक्स निर्धारण करते हैं और ये दुनिया इसी संतुलन के साथ चलती है
क्योंकि पुरुष और महिला का बराबर संतुलन बेहद जरूरी बन गया है,
किसी एक के न होने से ये धरती अधूरी हो जाएगी और आगे की जनरेशन नहीं आ पाएगी.
लेकिन हाल ही में हुई एक रिसर्च दावा कर रही है कि पुरुष धीरे-धीरे अपने वाई क्रोमोसोम को खोते जा रहे हैं
इस रिसर्च में यह बात सामने आई है कि वाई क्रोमोसोम तेजी से खत्म हो रहे है.
हालांकि महिलाओं के एक्स क्रोमोसोम पूरी तरह नॉर्मल हैं, पुरुषों का एक्स क्रोमोसोम ठीक तो है, लेकिन वाई क्रोमोसोम धीरे-धीरे नष्ट हो रहा है.
अगर ऐसा हुआ तो अगले 46 लाख साल बाद धरती से वाई क्रोमोसोम पूरी तरह खत्म हो जाएंगे, जिससे धरती पर पुरुषों के अस्तित्व पर सवाल खड़ा हो जाएगा.
हालांकि 46 लाख साल बहुत लंबा समय है, लेकिन अभी भी पृथ्वी पर करीब 350 करोड़ साल जीवन बाकी है. इसकी तुलना में 46 लाख साल बेहद कम समय है.