भारत ही नहीं, इस देश में भी है गौमूत्र का बड़ा महत्व, Video देख रह जाएंगे दंग
क्या आपको लगता है कि गाय और गौमूत्र को केवल हिंदू धर्म या भारत में ही पवित्र माना जाता है? अगर आप भी उन लोगों में हैं जो यही सोचते हैं, तो आपको यह वायरल वीडियो जरूर देखना चाहिए.
इसमें ऐसी संस्कृति के बारे में बताया गया है जहां गौमूत्र के कई तरह के गुणों का महत्व माना जाता है और गायें दैनिक और आध्यात्मिक जीवन में बहुत अहम मानी जाती हैं.
हैरानी की बात यही है कि ये परंपरा हिंदू धर्म के तहत नहीं बल्कि दक्षिण सूडान में है.
दक्षिण सूडान का मुंडारी समुदाय गाय को बहुत पवित्र मानता है और वहां परंपराएं हैरान करती हैं.
एक बार तो आपको लगेगा कि यह समुदाय हिंदू ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.
वायरल वीडियो में एक शख्स गौमूत्र से सिर और मुंह धोते हुए दिखाई दे रहा है. ऐसा किसी मजबूरी से नहीं बल्कि एक परंपरा के तौर पर किया जाता है.
मुंडारी के लिए, गायें दैनिक और आध्यात्मिक जीवन का केंद्र हैं. गोमूत्र का उपयोग स्वच्छता और कॉस्मेटिक मकसद के लिए किया जाता है.
खास बात यह है यहां पर भी गौमूत्र को सेहत के लिहाज से फायदेमंद माना जाता है.
अमोनिया की उपस्थिति के कारण इसे एक प्रभावी कीटाणुनाशक और कीट प्रतिरोधी माना जाता है. इसके अलावा, मुंडारी मानते हैं कि गोमूत्र में त्वचा और बालों को सफेद करने के गुण होते हैं.
वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर alessandro_bergamini_travel अकाउंट से इटली की एलेसेंड्रो बर्गमिनी ने शेयर किया है. इसे अब तक 11 लाख लोग देख चुके हैं.