शिमला नहीं बल्कि ये जगह है भारत का पहला हिल स्टेशन, जानें नाम

क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में सबसे पहले हिल स्टेशन कहां, कब और किसने बनवाया था? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.

बहुत कम लोग जानत हैं कि भारत में हिल स्टेशन की शुरुआत ब्रिटिश काल में हुई थी.

गर्मियों में ब्रटिश यहां छुट्टियों के लिए आते थे. इसके अलावा ब्रिटिशों ने ही इन हिल स्टेशनों पर रिजॉर्ट भी बनवाएं ताकि वो उनसे कमाई भी कर सके.

वहीं अधिकतर लोगों का मानना है कि देश का पहला हिल स्टेशन शिमला है, लेकिन ऐसा नहीं है.

क्योंकि भारत का पहला हिल स्टेशन उत्तराखंड का क्वीन ऑफ हिल्स कहे जाने वाला शहर मसूरी है. मसूरी को साल 1823 में हिल स्टेशन के रूप में ब्रिटिशों ने स्थापित किया गया था.

बता दें कि ये शहर 6758 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है. जहां से वादियों का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.

बता दें कि मसूरी में सबसे पहले ब्रिटिश कैप्टन यंग और शोर ने अपना एक छोटा सा घर बनाया था. जहां वो काफी दिनों तक रहे थे. इसके बाद यंग ने मसूरी में अपना एक आलीशान घर बनवाया.

अगर आप भी भारत के इस पहले हिल स्टेशन पर घूमना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहां पर कैप्टी फॉल, नाग टिब्बा, मसूरी लेक जैसे कई जगहें हैं जहां आप जा सकते हैं.

गर्मियों में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है. इसके अलावा आप यहां आकर स्नोफॉल का लुत्फ भी उठा सकते हैं.