वंदे भारत या शताब्दी नहीं बल्कि भारत की ये ट्रेने हैं सबसे अमीर, नहीं जानते होंगे नाम

भारतीय रेलवे में रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग अपने देश से दूसरे देश जाने के लिए ट्रेनों से सफर करते हैं. 

रेलवे को दुनिया का चौथा सबसे विशाल रेल नेटवर्क कहा जाता है जिसमें हर दिन हजारों ट्रेनें देश भर में चलती हैं. 

भारत में हर वर्ग की कई ट्रेनें हैं जिनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का नाम शामिल है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे अमीर ट्रेनें कौन सी है और कितनी कमाई करती है? चलिए जानते हैं. 

रेलवे की सबसे अमीर और कमाई करने वाली ट्रेनो में अगर आप सोच रहे हैं कि वंदे भारत या फिर शताब्दी एक्सप्रेस है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. 

भले ही वंदे भारत एक्सप्रेस की शान है लेकिन बता दें कि कमाई के मामले में ये सबसे आगे नहीं बल्कि राजधानी एक्सप्रेस है.

कमाई के मामले में बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस सबसे ऊपर है. साल 2022-23 में इस ट्रेन से 5 लाख लोगों ने सफर किया था. इससे रेलवे को करीब 1,76,06,66,339 रुपये आए थे.

रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से जोड़ने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस है.

ट्रेन संख्या 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ने साल 2022-23 में 5,09,164 लोगों ने यात्रा की जिससे इस ट्रेन की कमाई 1, 28,81,69,274 रुपये पर पहुंच गई. 

वहीं तीसरे नंबर पर डिब्रूगढ़ राजधानी है. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली इस ट्रेन ने पिछले साल कुल 1,26,29,09,697 रुपये की कमाई की थी.

चौथे नंबर पर नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस है. ट्रेन नंबर 12952 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ने साल 2022-23 में कुल 1,22,84,51,554 रुपये कमाए थे. 

कमाई के मामले में डिब्रूगढ़ राजधानी देश की पांचवीं सबसे कमाऊ ट्रेन है. इस ट्रेन ने बीते साल 1,16,88,39,769 रुपये की कमाई की थी.