वेटिकन सिटी नहीं, ये कहलाएगा दुनिया का सबसे छोटा देश
यूरोप में स्थित वेटिकन सिटी को दुनिया का सबसे छोटा देश कहा जाता है, जो सिर्फ 121 एकड़ में फैला है और ईसाई धर्म का केंद्र माना जाता है.
पोप यहीं से ईसाई धर्म से जुड़े नियमों और मामलों पर अपनी राय देते हैं. हालांकि, जल्द ही वेटिकन सिटी से यह तमगा छिन सकता है.
वेटिकन सिटी की तर्ज पर एक नया मुस्लिम देश बनाने की कोशिश की जा रही है, जो आकार में वेटिकन सिटी से भी छोटा होगा.
खबरों के अनुसार, अल्बानिया की राजधानी तिराना में दुनिया का सबसे छोटा देश बनाया जाएगा.
इस देश का क्षेत्रफल सिर्फ 27 एकड़ होगा, और यहां से मुस्लिम धार्मिक संदेशों का प्रसार किया जाएगा.
यह नया देश बेक्टाशी ऑर्डर को मान्यता देगा, जिसमें शराब की अनुमति होगी और महिलाओं को अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आजादी मिलेगी.
अल्बानिया सरकार ने इस नए देश के गठन को मंजूरी दे दी है. इसका अपना पासपोर्ट, सीमाएं और धार्मिक मुद्दों को नियंत्रित करने वाला प्रशासन होगा.
अल्बानिया के प्रधानमंत्री ईदी रामा ने कहा है कि यह देश इस्लाम की सूफी परंपरा से जुड़े बेक्टाशी ऑर्डर के नियमों का पालन करेगा.