अब झटपट दूर होगा शराब का नशा, वैज्ञानिकों ने रिसर्च कर बनाई ये दवा!
वैज्ञानिकों ने अपनी शोध करके एक ऐसी खास दवा बनाई है जो चुटकियों में शराब का नशा उतार देगी.
वैज्ञानिकों ने इस दवा को आयरन एटम और मिल्क प्रोटीन बीटा-लैक्टो ग्लोबुलिन के कॉम्बिनेशन से बनाया है.
ये दवा एक तरह की जैल हैं. अगर आपने अधिक शराब पी ली है और आपका नशा उतर नहीं रहा है तो इस जैल को आप ले सकते हैं.
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने शोध करके इस जैल को बनाया है. विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट डुओ जू और उनकी टीम ने एक शोध किया.
शोध में टीम ने एक ऐसा जैल विकसित किया जो शराब के नशे को खत्म करता है.
वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई शराब के नशे को चुटकियों में खत्म करने वाली जैल को चूहों पर ट्राई किया गया है.
चूहों पर जब यह जैल ट्राई किया गया तो पाया गया कि जैल के ब्लडस्ट्रीम में प्रवेश करते ही यह शरीर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए शराब को एसिटिक एसिड में बदल दे रहा है.
अभी इस जैल का ट्रायल इंसानों पर नहीं किया गया है. इस जैल को विकसित करने के लिए व्हे प्रोटीन, आयरन एटम और हाइड्रोजन पेरोक्साइड इस्तेमाल किया गया है.
इन तीनों के मिश्रण से जैल को बनाया गया है. जैसे ही तीनों का मिश्रण ट्रायल के दौरान चूहों के शरीर में प्रवेश किया था इसने शराब को एसिटिक एसिड में कन्वर्ट कर दिया था.
इंसानों के ऊपर यह जैल पाचन क्रिया में पहुंचकर शराब के साथ रिएक्शन करके उसे इथेनॉल एसीटेट में बदल देगा. इससे इंसान के शरीर में से शराब का नशा कम हो जाएगा.