अब 10 मिनट में मिलेगी एंबुलेंस, Blinkit ने लॉन्च की सर्विस, जानें इसकी डिटेल

ब्लिंकिट, जो एक जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी है, उसने नए साल के अवसर पर एक नई पहल शुरू की है. जी हां, कंपनी ने 10 मिनट में एंबुलेंस सेवा शुरू की है.

यह सेवा गुरुवार (2 जनवरी) को गुरुग्राम में लॉन्च की गई है और इसमें पांच एंबुलेंस शामिल हैं.

कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस सेवा के बारे में जानकारी दी.

सीईओ ने कहा कि यह सेवा क्विक और विश्वसनीय एंबुलेंस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है.

शुरुआत में ये सेवा गुरुग्राम में 5 एंबुलेंस के साथ Available होगी. जैसे-जैसे सेवा का विस्तार (Expansion) होगा, ग्राहक बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस को ब्लिंकिट के माध्यम से बुक कर सकेंगे.

एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और इमरजेंसी दवाएं शामिल होंगी.

हर एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, सहायक और प्रशिक्षित ड्राइवर होगा, ताकि हाई क्वालिटी वाली सेवा सुनिश्चित की जा सके.

सीईओ ने कहा कि इस सेवा का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है, बल्कि इसे किफायती दरों पर ग्राहकों तक पहुंचाना है. कंपनी अगले 2 वर्षों में इस सेवा का विस्तार सभी प्रमुख शहरों में करने की योजना बना रही है.

उन्होंने लास्ट में यह अपील की कि हर किसी को एंबुलेंस के लिए रास्ता देना चाहिए, क्योंकि किसी की जान बचाने का अवसर कभी भी आ सकता है.