अब रुकेगी गाजा-इजराइल की जंग! तुर्की ने लिया नेतन्याहू के खिलाफ ये बड़ा एक्शन?
गाजा में जारी इजराइल के हमलों के विरोध में तुर्की ने बड़ा डिप्लोटिक फैसला लिया है.
गुरुवार को तुर्की सरकार ने इजराइल के साथ होने वाले सभी आयात और निर्यात पर रोक लगा दी है.
ये फैसला गाजा में हमले रोकने के लिए इजराइल सरकार पर प्रेशर बनाने के मकसद से लिया गया है.
तुर्की व्यापार मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, इजराइल पर ये प्रतिबंध दोनों देशों के बीच
आयात और निर्यात होने वाले सभी प्रोडेक्ट पर लगेगा और तब तक प्रभावी रहेगा जब तक इजराइल गाजा से पीछे नहीं हट जाता है.
इसके अलावा तुर्की सरकार के अधिकारी फिलिस्तीन अथॉरिटी के साथ मिलकर इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि इस बैन का असर फिलिस्तीन पर न पड़े.
पिछले महीने ही एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि गाजा युद्ध के दौरान तुर्की ने इजराइल को गन-पाउडर और अन्य सैन्य सामानों का निर्यात किया है.
हालांकि, तुर्की ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था, लेकिन देश में इजराइल के साथ भी तरह के संबंध को लेकर एर्दोगन सरकार का विरोध बढ़ गया है.
बढ़ते विरोध और गाजा में मानवीय संकट के बाद तुर्की ने इजराइल के साथ व्यापार पर बैन लगा दिया है.
इन प्रतिबंधों में एल्यूमीनियम, स्टील, निर्माण उत्पाद और रासायनिक उर्वरक जैसी वस्तुएं शामिल हैं.
इजराइल के विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन इजराइल के आयात और निर्यात के लिए बंदरगाहों को बंद करके समझौतों को तोड़ रहे हैं.
विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “तुर्की के लोगों और व्यापारियों के हितों की ख्याल न रखना और अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौतों की अनदेखी करना एक तानाशाही व्यवहार है.”