अब मार्केट में आ गया हरी मिर्च का हलवा, आपने खाया क्या?

आटे और सूजी का हलवा ऐसी स्वीट डिश है जिसे सालभर बनाकर खाया जा सकता है.

वैसे क्या आपने कभी मिर्ची का हलवा खाया है? अगर नहीं तो इन दिनों मिर्ची के हलवे वाली डिश तेजी से वायरल हो रही है.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आजकल खाने की चीजों के साथ काफी ज्यादा खतरनाक एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं. जिन्हें देखकर ही एकदम से घिन्न आनी शुरू हो जाती है.

अब सामने आए इस एक्सपेरिमेंट को ही देख लीजिए. जहां लोगों ने तीखी-तीखी मिर्ची का हलवा तैयार किया है.

जो लोगों का ध्यान अपनी ओर काफी तेजी से खींच रहा है और ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में जमकर वायरल हो रहे हैं.

वायरल हो रहा ये वीडियो किसी फैक्ट्री का लग रहा है. जहां इस हलवे को बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च को बारीक काटा जाता है.

इसके बाद एक भट्टी में कढ़ाई रखकर मिर्च को डाला जाता है. उसके बाद उसमें ढेर सारी शक्कर, हरा रंग, दूध और अंत में नारियल का पानी डाला जाता है.

इतना सबकुछ डालने के बाद हलवे को पकाया जाता है. इसके बाद जब ये तैयार हो जाता है तो इन्हें सांचे में फिट कर दिया जाता है, जिससे ये दिखने में बिल्कुल बर्फी की लगे.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर indian_street_food_5 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.