'अब मेरी कंपनियां'... PM मोदी को जीत की बधाई देकर एलन मस्क ने दिए संकेत
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ रविवार शाम को लेंगे.
दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों की ओर से उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर बधाई मिल रही है.
साथ ही दुनिया के टॉप अरबपतियों में शुमार एलन मस्क ने भी नरेंद्र मोदी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
इस बार मस्क ने सिर्फ बधाई ही नहीं दी, बल्कि काफी कुछ संकेत भी दिए हैं.
अरबपति एलन मस्क ने कहा है कि वे अपनी कंपनियों द्वारा भारत में ‘रोमांचक कार्य’ किए जाने को लेकर उत्साहित हैं.
मतलब साफ है कि भारत में उनकी कंपनी स्टारलिंक और टेस्ला जल्द ही अपना काम शुरू कर सकती हैं.
इससे पहले भारत में आने उनका प्लान 21 और 22 अप्रैल था. उस दौरान भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे थे.
मस्क ने उस समय यह कहकर अपनी विजिट कैंसल कर दी थी कि उन्हें टेस्ला से जुड़े कुछ काम करने हैं.
उसके कुछ दिनों के बाद वो अचानक से चीन पहुंच गए थे. जहां पर उन्होंने टेस्ला पर लगे प्रतिबंधों के हटाने के लिए चीन के नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात की थी.
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद टेस्ला और सैटेलाइन कंयूनिकेशन को लेकर जो ऐलान होने वाले थे, वो अब जल्द हो सकते हैं.