अब PoK को बचा सकता है सिर्फ भारत... ये क्या बोल गए कश्मीरी एक्टिविस्ट
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ हिंसक झड़पें बढ़ गई हैं
इस बीच पीओके के राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने भारत सरकार से अपील की है कि भारत पाकिस्तान के राजदूत को तलब करे और उनसे स्पष्टीकरण मांगे
दरअसल, सोमवार को मुजफ्फराबाद में हजारों स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी कर दी
मिर्जा ने सोमवार को एक वीडियो बयान जारी किया. वीडियो में उन्होंने कहा कि आज सुबह लगभग पांच लाख लोग
मुजफ्फराबाद और आसपास के शहरों में बिजली बिलों पर करों, सब्सिडी में कटौती का विरोध कर रहे थे
उनकी मांग थी कि सरकार प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के भत्तों और विशेषाधिकारों को समाप्त करे. मिर्जा ने वैश्विक समर्थन के लिए आग्रह किया है
उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया कि संयुक्त राष्ट्र में पीओके का मुद्दा उठाया जाए
साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय पाकिस्तान के राजदूत को तलब करे और उनसे पीओके में हो रही हिंसा पर जवाब मांगे
मिर्जा ने दावा किया पीओके में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं. हमारी जान खतरे में है
मिर्जा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए रेंजर्स ने लाठीचार्ज की लॉन्ग मार्च को रोकने की कोशिश की
हालांकि, जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने पलटवार किया, वैसे ही रेंजर्स पीछे हट गए. थोड़ी देर बाद वे भारी संख्या में दोबारा आ गए
मिर्जा ने वीडियो संदेश में बताया कि रेंजर्स की गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. 19 से अधिक घायल हैं
मिर्जा ने आशंका जताई है कि मृतकों वालों की संख्या बढ़ सकती है. क्षेत्र में इंटरनेट पूरी तरह से बंद है. वे एक निराशाजनक स्थिति में हैं