अब मार्केट में आए डीजल से बने पराठे, Video देख घूम जाएगा आपका दिमाग
सोशल मीडिया पर हाल ही में चंडीगढ़ के एक ढाबे का वीडियो खूब वायरल हुआ था.
इसमें बबलू नाम के एक शख्स ने दावा किया था कि वह ईंधन डीजल में डीपफ्राई किए हुए पराठे खिलाता है, और वे उसे खूब चाव लेकर खाते भी हैं.
इसे एक फूड व्लॉगर ने एक्स पर शेयर किया था, लेकिन लोगों की आलोचनात्मक प्रतिक्रिया आने के बाद वीडियो को फौरन हटा लिया.
वायरल हुई क्लिप में बबलू को यह कहते सुना गया कि उसने ‘डीजल पराठा’ बनाया है. अब इस वायरल दावे की सच्चाई भी सामने आ गई है.
ढाबे के मालिक का कहना है कि यह दावा फर्जी है और इसे केवल फन के तौर पर फिल्माया गया था.
पूरे मामले पर सफाई देते हुए ढाबा मालिक चन्नी सिंह का एक वीडियो सामने आया है,
जिसमें वह न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहते हैं, डीजल पराठे जैसी कोई चीज ही नहीं है.
ये तो कॉमनसेंस की बात है कि कोई डीजल में बना पराठा कैसे खा सकता है, और हम न ही ऐसी चीज किसी को सर्व करते हैं.
ढाबा मालिक ने आगे बताया कि इसे व्लॉगर द्वारा सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था.
उनका कहना है कि व्लॉगर को जब अपनी गलती का अहसास हुआ, तो उसने इसके लिए माफी भी मांगी.
उन्होंने कहा, हम किसी की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करते. ढाबे पर केवल खाद्य तेल का ही इस्तेमाल होता है.