अब गाजा को लेकर सऊदी अरब ने कर दी ये मांग, इजरायल हुआ परेशान
गाजा हिंसा के बीच सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैल बिन फरहान अल सऊद ने इसराइल से इंटरनेशनल लॉ का सम्मान करने की गुजारिश की है.
उन्होंने 28 जनवरी को काहिरा में अपने मिस्र के हम मनसब समेह शौकरी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की.
जिसमें दोनों ने गाजा पट्टी में सीजफायर और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने का आह्वान किया.
सऊदी अधिकारी ने कहा कि सऊदी अरब दूसरे अरब देशों के साथ, फिलिस्तीनी लोगों की रक्षा के लिए दबाव बनाना जारी रखेगा.
गाजा में मानवीय हालात पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले को इसराइल के जरिए खारिज किए जाने की बात की.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून दूसरों की तरह इसराइल पर भी लागू होने चाहिए.
इंटरनेशनल कोर्ट ने इसराइल को गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार कृत्यों को रोकने के लिए अपनी शक्ति के भीतर सभी संभव उपाय करने का आदेश दिया.
हालाँकि, कोर्ट ने इसराइल को गाजा में अपने सैन्य ऑपरेशन को सस्पेंड करने का आदेश नहीं दिया था.
ख्याल रहे कि हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इसराइल पर हमला किया था. जिसमें 1200 आम नागरिकों की मौत हुई थी.