क्या अब नहीं होंगे प्रेमानंद महाराज जी के रात्रि दर्शन? जानिए इसकी बड़ी वजह...

वृंदावन के पूज्य प्रेमानंद महाराज के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण और दुखद समाचार सामने आया है, जिसे लेकर भक्तों के बीच गहरी चर्चा हो रही है. 

दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज के देर रात भ्रमण और राधा कैली कुंज में दर्शन के कार्यक्रम को अनिश्चितकालीन समय के लिए रोक दिया गया है. 

राधा रानी के प्रिय भक्त प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां खराब है. प्रेमानंद महाराज का रोजाना डायलिसिस होता है. जिसके कारण उनका स्वास्थ्य बेहतर नहीं रहता है.

यह जानकारी प्रेमानंद महाराज के अधिकारिक Instagram अकाउंट Bhajan Marg पर साझा की गई है.

जिसमें लिखा गया है कि, 'आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:00 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद हो गया है.

प्रेमानंद महाराज प्रतिदिन रात 2:15 बजे वृंदावन परिक्रमा मार्ग से होते हुए श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम जाते थे. इस दौरान उनके अनुयायी भजन-कीर्तन करते हुए उनके दर्शन का लाभ उठाते थे. 

हालांकि, इस पद यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ने लगी थी. सुरक्षा और स्वास्थ्य कारणों से इसे फिलहाल रोकने का निर्णय लिया गया है.   

पद यात्रा के अस्थायी रूप से बंद होने के बाद, प्रेमानंद महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे रात्रि के समय रास्ते में उनके दर्शन के लिए खड़े न हों.