अब दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बना 112 वर्षीय ये शख्स, यहां जानें नाम

बीती 25 नवंबर (सोमवार) को इंग्लैंड के 112 वर्षीय जॉन अल्फ्रेड टिनिसवुड के निधन के बाद ब्राजील के जोआओ मारिन्हो नेटो को गिनीज बुक की तरफ से आधिकारिक तौर पर 'दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित पुरुष' घोषित किया गया है.

ब्राजील में लॉन्गेवीक्वेस्ट ने बीती 26 नवंबर को इसकी पुष्टि की 5 अक्टूबर, 1912 को मारंगुआपे में जन्मे नेटो की आयु 112 वर्ष 52 दिन है और वह अब साल 1912 में पैदा हुए अंतिम जीवित व्यक्ति भी हैं.

नेटो का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था और जब वे 4 साल के थे, तब से अपने पिता के साथ खेतों में मदद कर रहे थे.

फिर साल 1920 के बाद उन्होंने जोसेफा अल्बानो डॉस सैंटोस से शादी की और दोनों के 4 बच्चे हुए और उन्होंने अपना ज्यादा जीवन खेतों में काम करते हुए बिताया.

इसके बाद साल 1994 में नेटो ने एंटोनिया रोड्रिग्स मौरा के साथ शादी की और दोनों के 3 बच्चे हुए. अब नेटो के 6 जीवित बच्चे, 22 पोते-पोतियां, 15 परपोते-परपोतियां और 3 पर-परपोतियां हैं.

गिनीज बुक की रिपोर्ट के अनुसार, नेटो ने बताया कि उनके लंबे जीवन का रहस्य अच्छे लोगों से घिरे रहना और अपने प्रियजनों को अपने करीब रखना है.

हालांकि, उन्होंने कई कठिनाइयों का भी सामना किया, जिसमें पिछले कुछ वर्षों में इनके क्षेत्र में आए भयंकर सूखा शामिल हैं, लेकिन उन्होंने आर्थिक रूप से स्थिर जीवन बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. 

बता दें कि नेटो को पहले ब्राजील और लैटिन अमेरिका में सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के रूप में पहचाना जाता था.

अब तक के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जापान के जिरोमोन किमुरा थे, जो 116 साल 54 दिन की आयु तक जीवित रहे.

वहीं दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित महिला की बात करें तो वह स्पेन की रहने वाली मारिया ब्रान्यास मोरेरा हैं, जिन्होंने इसी साल मार्च के महीने में अपना 117वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपने जीवन में दोनों विश्वयुद्ध और स्पेन का गृह युद्ध भी देखा है.