जॉर्डन ने तोड़े इजरायल से संबंध, राजदूत को बुलाया वापस
इजरायल और हमास की लड़ाई में गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले जारी हैं
इन हमलों में जॉर्डन के नागरिकों की भी मौत हुई है
अब जॉर्डन ने इसका विरोध जताते हुए अपने राजदूत को वापस बुला लिया है
इजरायल में जार्डन के दूत रसन अल-माजली को विदेश मंत्री अयमान अल-सफादी ने वापस अम्मान लौटने के लिए कहा है
विदेश मंत्री ने कहा कि इजरायल के किए हमलों में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं और एक मानवीय संकट पैदा हो गया है
विदेश मंत्री ने कहा कि गाजा पर उग्र इजरायली युद्ध की अस्वीकृति और निंदा की जानी चाहिए
वहीं इजरायल ने कहा गया है कि उसे इस फैसले पर "खेद" है.
बता दें कि जॉर्डन से पहले कोलंबिया और चिली ने भी अपने राजदूतों को इजरायल से वापस बुला लिया था
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है