अब ATM से पैसे निकालना पड़ सकता है महंगा? लगेगा ज्यादा चार्ज
कैश के लिए एटीएम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है.
ऐसे ग्राहकों को आने वाले दिनों में झटका लग सकता है और एटीएम से कैश निकालना महंगा हो सकता है.
इसका कारण है कि एटीएम ऑपरेटर्स चार्ज बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एटीएम ऑपरेटर्स ने इंटरचेंज फी को बढ़ाने की मांग की है.
इसके लिए उन्होंने रिजर्व बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI से संपर्क किया है.
इंटरचेंज फी उस शुल्क को कहते हैं, जिसका भुगतान ग्राहक एटीएम से कैश निकासी की एवज में करते हैं.
अगर इस चार्ज को बढ़ाया जाता है तो एटीएम से कैश निकालने पर ग्राहकों को ज्यादा शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
एटीएम ऑपरेटर्स के संगठन Confederation of ATM Industry इंडस्ट्री यानी CATMI का
कहना है
कि इस चार्ज (इंटरचेंज फी) को अधिकतम 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन तक बढ़ाया जाना चाहिए. एटीएम बनाने वाली कंपनी AGS Transact Technologies का कहना है कि
उसने इंटरचेंज फी को बढ़ाकर 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने की मांग की है, लेकिन कई अन्य ऑपरेटर्स की मांग 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने की है.
उनका कहना है कि इससे एटीएम के कारोबार में ज्यादा निवेश हो सकेगा.