अब आसानी से मिलेगा गुम हुआ मोबाइल, इन प्लेटफार्म का करें इस्तेमाल

अगर मोबाइल फोन खो जाए तो समझो इससे बुरा कुछ हो ही नहीं सकता.

जिसके बाद सबसे मुश्किल होता है, चोरी होने के बाद दोबारा मोबाइल फोन का मिलना,

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब गुम मोबाइल को तलाशना आसान होगा.

बता दें कि केंद्रीय संचार, रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोबाइल ग्राहकों को सशक्त बनाने के लिए चक्षु और DIP एप लॉन्च किया है.

केंद्र सरकार ने मोबाइल, इंटरनेट और मैसेज के जरिए होने वाले साइबर अपराधों को रोकने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है.

बता दें कि यह पोर्टल नागरिकों को उनके नाम पर जारी मोबाइल नंबर, उनका खोया हुआ फोन का पता लगाने या

उस नंबर को ब्लॉक करने, खोया हुआ नंबर किस-किस नेटवर्क में काम कर रहा है, खोए हुए फोन में कौन सा सिम काम कर रहा है, इसको जानने में मदद देगा.

इसी के साथ ही इंटरनेशनल कॉल्स को रिपोर्ट करने में मदद करेगा.

इनमें पहला चक्षु तो दूसरा डिजिटल इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म है.

जानकारी के मुताबिक, ये दोनों प्लेटफॉर्म्स यूजर्स को धोखाधड़ी ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने में मदद करेंगे.